कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ‘चौकीदार चोर है’ वाले बयान पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया। उन्होंने राफेल को लेकर दिए गए अपने बयान पर खेद जताया।राहुल गांधी की टिप्पणी के खिलाफ बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने अवमानना याचिका दायर की, जिसके बाद कोर्ट ने राहुल गांधी को अवमानना नोटिस जारी किया था।
दरअसल, राहुल गांधी ने अपने भाषण में कहा था कि सुप्रीम कोर्ट ने भी मान लिया है कि चौकीदार चोर है। हालांकि कोर्ट का कहना है कि उनकी तरफ से कभी ऐसी कोई टिप्पणी नहीं की गई। इससे पहले कांग्रेस अश्यक्ष ने दाखिल अपने हलफनामे में कहा था कि उन्हें अपने इस बयान के लिए खेद है। उनका बयान चुनावी माहौल में हो गया था।
राहुल की यह टिप्पणी राफेल डील में गड़बड़ी के आरोप वाली पुनर्विचार याचिका सुप्रीम कोर्ट में स्वीकार होने के बाद आई थी। वो अपने भाषणों में पीएम मोदी को चौकीदार बताते हुए उन पर चोरी का इल्जाम लगाते रहे हैं लेकिन कोर्ट ने भी मान लिया कि चौकीदार चोर है वाले बयान पर आपत्ति के बाद उन्हे नोटिस भेजा गया था।