एयरटैल ने पेश किए दो नए सस्ते प्रीपेड प्लान्स

0

भारतीय टैलीकॉम निर्माता कम्पनी एयरटैल ने अपने प्रीपेड कस्टमर्स के लिए दो नए डाटा प्लान्स पेश किए हैं। इनमें से एक प्लान को 48 रुपए कीमत में लाया गया है वहीं दूसरा प्लान 98 रुपए का है। कम्पनी ने फिलहाल इन प्लान्स को अपनी ऑफिशियल वैबसाइट पर उपलब्ध नहीं किया है लेकिन थर्ड पार्टी एप्स के जरिए इन्हें एक्टिवेट किया जा सकता है।

एयरटैल 48 रुपए के प्लान में 3GB डाटा के साथ 28 दिनों की वैलिडिटी दे रही है। वहीं 98 रुपए वाले प्लान में 6GB डाटा के साथ 28 दिनों की वैलिडिटी ऑफर कर रही है। इसके अलावा इस पैक में 10 SMS भी रोजाना मिलेंगे। इसके अलावा 29 रुपए के रिचार्ज में ग्राहकों को 520MB डाटा मिलता है।

उल्लेखनीय है कि एयरटैल ने 229 रुपए वाले फर्स्ट रीचार्ज प्लान के विकल्प के तौर पर अपना नया 248 रुपए वाला प्लान उतारा है। नए प्लान में रोज 1.4 जीबी 4G डाटा, अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग वॉइस कॉलिंग व 100 एसएमएस रोज दिए जाएंगे। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है।