इंटरनेशनल मॉडल केटी प्राइस प्रेग्‍नेंसी के दौरान हो रहे दर्द को कम करने के लिए बर्फ के टुकड़े खा रही हैं। कांटेक्टम्युजि़क के मुताबिक 35 वर्षीय प्राइस जल्‍द ही अपने चौथे बच्चे को जन्म देने वाली हैं।

प्राइस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया, ‘मेरी कमर के निचले हिस्से में इतना दर्द है कि मैं चल भी नहीं पा रही। बिस्तर पर लेटकर बर्फ के टुकड़े खा रही ह…

केटी प्राइस प्रेग्‍नेंसी पेन कम करने के लिए खा रही हैं बर्फ

इंटरनेशनल मॉडल केटी प्राइस प्रेग्‍नेंसी के दौरान हो रहे दर्द को कम करने के लिए बर्फ के टुकड़े खा रही हैं। कांटेक्टम्युजि़क के मुताबिक 35 वर्षीय प्राइस जल्‍द ही अपने चौथे बच्चे को जन्म देने वाली हैं।

प्राइस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया, ‘मेरी कमर के निचले हिस्से में इतना दर्द है कि मैं चल भी नहीं पा रही। बिस्तर पर लेटकर बर्फ के टुकड़े खा रही हूं। ऐसा माना जाता है कि बर्फ खाने दर्द का अहसास कुछ कम हो जाता है।

प्रेग्‍नेंसी के दौरान महिलाओं को भयंकर दर्द होता है, जिसे उन्‍हें न चाहते हुए भी सहन करना ही पड़ता है। हालांकि इस दर्द का दुख उस सुख से कहीं कम होता है, जो एक प्‍यारे से बच्‍चों को पैदा करने पर होता है। कैटी प्राइस भी इन दिनों कुछ यही सोच कर दर्द को सहन कर रही होंगी। वैसे भी कैटी पहले भी तीन बच्‍चों को जन्‍म दे चुकी हैं।

बता दें कि प्राइस और उनके पहले पति ड्वाइट योर्क का 11 वर्षीय एक बच्चा है। उनके और पूर्व पति पीटर आंद्रे के दो बच्चे हैं। प्राइस अब अपने पति कीरन हैलर के बच्चे की मां बनने वाली हैं।

By parshv