वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई अगेन में अपराध जगत सरगना दाउद इब्राहिम की भूमिका निभाने की अटकलों को खारिज करते हुए अभिनेता अक्षय कुमार ने कहा कि यह कथा और किरदार काल्पनिक हैं।

अक्षय ने कहा, यह ऐसे किसी किरदार पर आधारित नहीं है। मैं एक अपराध जगत सरगना शोएब की भूमिका निभा रहा हूं जो काल्पनिक है । यह किसी वास्तविक व्यक्ति से जुड़ा हुआ नहीं है । वह पहले भाग…

वन्स अपॉन ए टाइम में दाउद की भूमिका नहीं निभा रहे हैं अक्षय

वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई अगेन में अपराध जगत सरगना दाउद इब्राहिम की भूमिका निभाने की अटकलों को खारिज करते हुए अभिनेता अक्षय कुमार ने कहा कि यह कथा और किरदार काल्पनिक हैं।

अक्षय ने कहा, यह ऐसे किसी किरदार पर आधारित नहीं है। मैं एक अपराध जगत सरगना शोएब की भूमिका निभा रहा हूं जो काल्पनिक है । यह किसी वास्तविक व्यक्ति से जुड़ा हुआ नहीं है । वह पहले भाग का ही हिस्सा है।

उन्होंने आगे कहा, मैंने पहले भाग में शोएब का किरदार देखा है और मैं उसी को आगे बढ़ा रहा हूं। फिल्म के पहले भाग में शोएब का किरदार इमरान हाशमी ने निभाया था जिसके लिए उनकी काफी तारीफ भी हुई थी।

वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई अगेन में नराकात्मक भूमिका निभाकर अक्षय काफी खुश हैं। उनका कहना है, मुझे यह भूमिका निभा कर बहुत अच्छा लगा।

बकौल अक्षय, मुझे कुछ अच्छा देने के लिए मैं निर्देशक मिलन लुथरिया को धन्यवाद देता हूं। मुझे ऐसी भूमिका निभाने का मौका कभी नहीं मिला था। खलनायक की भूमिका निभाना अच्छी चीज है। इसका अपना ही मजा है। फिल्म ईद के मौके पर आठ अगस्त को रिलीज होने वाली है।

By parshv