आईसीसी की एंटी करप्शन यूनिट ने मयप्पन की गतिविधियों को लेकर बीसीसीआई को पहले ही सतर्क कर दिया था लेकिन कार्रवाई करने के बजाय बीसीसीआई चुप्पी साधे रही और क्रिकेट का कबाड़ा होता रहा। जाहिर है इस खुलासे के बाद बीसीसीआई को जवाब देना मुश्किल होगा। हालांकि खुद श्रीनिवासन ने कहा है कि उन्हें इस तरह का कोई अलर्ट नहीं मिला है।अब तो हद ही हो गई, क्रिकेट कलंक… आईसीसी की एंटी करप्शन यूनिट ने मयप्पन की गतिविधियों को लेकर बीसीसीआई को पहले ही सतर्क कर दिया था लेकिन कार्रवाई करने के बजाय बीसीसीआई चुप्पी साधे रही और क्रिकेट का कबाड़ा होता रहा। जाहिर है इस खुलासे के बाद बीसीसीआई को जवाब देना मुश्किल होगा। हालांकि खुद श्रीनिवासन ने कहा है कि उन्हें इस तरह का कोई अलर्ट नहीं मिला है।अब तो हद ही हो गई, क्रिकेट कलंकित होता रहा खेल और खिलाड़ियों को सट्टेबाज अपनी उंगलियों पर नचाते रहे। अफसोस कि सबकुछ जानते हुए भी बीसीसीआई चुप रही। शायद इसीलिए क्योंकि उसके बॉस और कोई नहीं मयप्पन के ससुर जो थे।आईसीसी की एंटी करप्शन यूनिट ने मयप्पन की गतिविधियों को लेकर बीसीसीआई को पहले ही सतर्क कर दिया था। आईसीसी ने विंदू और गुरुनाथ मयप्पन की बातचीत रिकॉर्ड की थी जिसके बारे में बीसीसीआई से बातचीत भी की लेकिन बीसीसीआई सबकुछ जानते हुए भी फिक्सिंग के इस खेल पर चुप्पी साधे रही।आईसीसी के इस खुलासे से तो यही लगता है कि बीसीसीआई अध्यक्ष श्रीनिवासन और आईपीएल कमिश्नर राजीव शुक्ला को भी इसकी खबर थी। इसके बाद बीसीसीआई और श्रीनिवासन पर सवाल उठना लाजमी है जिसका जवाब देना बीसीसीआई के लिए मुश्किल हो जाएगा। पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद ने इस खुलासे पर बीसीसीआई और आईपीएल कमिश्नर को जमकर लताड़ भी लगाई है।सवाल उठता है कि BCCI ने ICC की चेतावनी पर ध्यान क्यों नहीं दिया ?क्या श्रीनिवासन की वजह से मयप्पन को नजरअंदाज किया गया ?क्या मयप्पन का पूरा खेल श्रीनिवासन और BCCI की जानकारी में हो रहा था ?क्या ICC अब BCCI और श्रीनिवासन पर कार्रवाई करेगी ?जाहिर है अगर खेल के रणनीतिकार ही दूसरे खेल में मशगूल होंगे तो फिर जेंटलमैन गेम का क्या होगा। इसीलिए तो क्रिकेट के करोड़ों चाहने वालों का दिल टूटा है, विश्वास डगमगाया है।