1 दिन के भीतर सुनने को मिलेगी बड़ी खबर: अरूण जेटली

0

बीसीसीआई के क्षत्रपों ने अब ऊंगली टेढ़ी करने की ठानी है। कोषाध्यक्ष अजय शिर्के और सेक्रेटरी संजय जगदाले श्रीनिवासन के तख्तापलट की रणनीति के तहत इस्तीफा दे चुके हैं। खबर सुर्ख़ है कि अब बारी बोर्ड के 5 में से 4 उपाध्यक्षों के इस्तीफे की है। इन्हीं में एक जेटली ने साफ कहा है कि 1 दिन के भीतर आपको बड़ी खबर सुनने को मिलेगी। श्रीनिवासन के लिए इससे साफ इ…

बीसीसीआई के क्षत्रपों ने अब ऊंगली टेढ़ी करने की ठानी है। कोषाध्यक्ष अजय शिर्के और सेक्रेटरी संजय जगदाले श्रीनिवासन के तख्तापलट की रणनीति के तहत इस्तीफा दे चुके हैं। खबर सुर्ख़ है कि अब बारी बोर्ड के 5 में से 4 उपाध्यक्षों के इस्तीफे की है। इन्हीं में एक जेटली ने साफ कहा है कि 1 दिन के भीतर आपको बड़ी खबर सुनने को मिलेगी। श्रीनिवासन के लिए इससे साफ इशारा भला और क्या होगा लेकिन सवाल ये है कि क्या वो सुनेंगे।

श्रीनिवासन के इस्तीफे के मुद्दे पर आखिरकार अरुण जेटली ने अपनी चुप्पी तोड़ी। इशारों ही इशारों में जेटली ने बताया कि अब श्रीनिवासन के दिन पूरे हो गए हैं। प्रतिक्रिया पाने को बेताब मीडिया से जेटली ने कहा कि बस एक दिन इंतजार कीजिए, बड़ी खबर मिलेगी। क्या यह बड़ी खबर श्रीनिवासन का इस्तीफा है या फिर उन्हें पद से हटाने की तैयारी हो चुकी है।

अरुण जेटली के इस बयान के बाद ये साफ हो गया है कि इस जंग में श्रीनिवासन अकेले पड़ गए हैं। इस बात की पुख्ता खबरे हैं कि कोषाध्यक्ष अजय शिर्के और सचिव संजय जगदाले के बाद बीसीसीआई के 5 में से 4 उपाध्यक्ष भी इस्तीफा देने की तैयारी में हैं। अगर ऐसा होता है तो श्रीनिवासन के लिए कुर्सी पर बने रहना और भी कठिन होगा। समझा जा रहा है कि बीसीसीआई की एक लॉबी श्रीनिवासन की छुट्टी पर आमादा है और उपाध्यक्षों के इस्तीफे इसी गुट की रणनीति का हिस्सा हो सकते हैं।

बीसीसीआई के संविधान के मुताबिक पांच उपाध्यक्ष होते हैं। इन्हें ज़ोन्स के आधार पर चुना जाता है। फिलहाल बतौर उपाध्यक्ष उत्तरी क्षेत्र की नुमाइंदगी बीजेपी नेता अरुण जेटली करते हैं। निरंजन शाह पश्चिम भारत से उपाध्यक्ष हैं। वहीं सुधीर दबीर मध्य भारत, चित्रक मिश्रा पूर्व भारत और शिवलाल यादव दक्षिण भारत से बोर्ड के उपाध्यक्ष हैं। समझा जा रहा है कि इनमें से चित्रक मित्रा को छोड़कर बाकी सभी इस्तीफा दे सकते हैं।