राजीव गांधी पर दिए बयान के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनाव आयोग से क्लीन चिट मिल गई है। चुनाव आयोग ने पीएम मोदी के बयान को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं माना है।
बता दें कि प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते राहुल गांधी पर निशाना हुए कहा था कि आपके पिताजी का जीवन भ्रष्टाचारी नंबर एक के रूप में समाप्त हो गया। पीएम के इस बयान की शिकायत कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की थी। जिस पर चुनाव आयोग ने क्लीन चिट दे दी है।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 7 मामलों में चुनाव आयोग आयोग क्लीन चिट दे चुका है। चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के वर्धा, नांदेड़, जयपुर, पश्चिम बंगाल आदि मामलों में क्लीन चिट दी है। हालांकि चुनाव आयोग के फैसलों को कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है।