लोगों को पसंद नहीं माधुरी का नसीरुद्दीन के साथ हमबिस्‍तर होना

0

कभी आपने डांस से आग लगाने के बाद अब बॉलीवुड की डांसिंग दिवा माधुरी दीक्षित निर्देश्‍ाक अभिषेक चौबे की आने वाली फिल्‍म डेढ़ इश्‍कियां में नसीरुद्दीन शाह के साथ हमबिस्‍तर होंगी।

हालांकि माधुरी के चाहने वालों को यह खबर रास नहीं आ रही है और वह उनके इस फैसले का विरोध कर रहे हैं। मीडिया में इस खबर के आने के बाद सोशल नेटर्विंकग साइटों पर उनके खिलाफ कमेंट आ…

लोगों को पसंद नहीं माधुरी का नसीरुद्दीन के साथ हमबिस्‍तर होना

कभी आपने डांस से आग लगाने के बाद अब बॉलीवुड की डांसिंग दिवा माधुरी दीक्षित निर्देश्‍ाक अभिषेक चौबे की आने वाली फिल्‍म डेढ़ इश्‍कियां में नसीरुद्दीन शाह के साथ हमबिस्‍तर होंगी।

हालांकि माधुरी के चाहने वालों को यह खबर रास नहीं आ रही है और वह उनके इस फैसले का विरोध कर रहे हैं। मीडिया में इस खबर के आने के बाद सोशल नेटर्विंकग साइटों पर उनके खिलाफ कमेंट आना शुरू हो गया है। लोगों का कहना है कि माधुरी को फिल्‍मों में आने के लिए इस तरह के किरदारों को नहीं निभाना चाहिए, इससे उनकी छवि काफी खराब होगी।

हम अपने दर्शकों को बता दें कि माधुरी व नसीरुद्दीन के अलावा इस फिल्‍म में हुमा कुरैशी और अरशद वारसी भी दिखाई देंगे। फिल्‍म में अरशद और हुमा के बीच भी कुछ अंतरंग दर्शयों को फिल्‍माया गया है। फिल्‍म के निर्देशक अभिषेक चौबे का कहना है कि मुझे मालूम है कि बॉलीवुड कलाकारों के लिए इस तरह के सींस करना आसान नहीं होता और उससे भी मुश्किल काम होता है कि उन्‍हें ठीक फिल्‍माया जाना।

आपकों बता दें कि इससे पहले इश्कियां फिल्‍म में विद्या बालन ने काम किया था और उन्‍होंने भी पहली बार किसी फिल्‍म में इतने ज्‍यादा भड़काऊ सींस दिए थे। जिसके बाद अब इसके सिक्‍वेल में इस तरह के दर्शयों की मांग बढ़ गई है।