शीला के सामने चुनाव लड़ेंगे केजरीवाल!

0

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और अन्ना हजारे के पूर्व सहयोगी अरविंद केजरीवाल दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के खिलाफ आगामी विधानसभा चुनाव में चुनाव लडेंगे। “आप” पार्टी की ओर से रविवार को अपने कार्यकर्ताओं की बुलाई बैठक में यह फैसला लिया गया। बैठक इसलिए बुलाई गई थी की केजरीवाल कहां से चुनाव लड़ेंगे।शीला ने नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा था। 

सूत्रों के मुताबिक केजरीवाल वहीं से ही चुनाव लड़ेंगे जहां से शीला लड़ेंगी। सूत्रों ने बताया कि अगर मुख्यमंत्री अपनी सीट बदलती भी हैं तो केजरीवाल तब भी उनके खिलाफ चुनाच लड़ेंगे। वहीं,पार्टी अबतक मनीष शिसोदिया और संजय सिंह 12 सीटों पर 44 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है। 

केजरीवाल बढ़े हुए बिजली और पानी के बिलों को लेकर शीला के खिलाफ विरोध कर चुके हैं।