लोकसभा निर्वाचन-2019 संपन्न कराने के लिए रतलाम जिले में नियुक्त किए गए सेक्टर अधिकारियों की एक बैठक गुरूवार को आयोजित की गई।बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान तथा पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी ने सेक्टर अधिकारियों को संयुक्त रूप से उनके दायित्वों के लिए निर्देशित किया। इस बैठक में पुलिस विभाग द्वारा नियुक्त पुलिस सेक्टर अधिकारी भी उपस्थित थे।

कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने बैठक में कहां कि प्रत्येक सेक्टर अधिकारी के वाहन पर जीपीएस सिस्टम लगा रहेगा। उनके मूवमेंट पर जिला स्तर से सतत मॉनिटरिंग रहेगी। सेक्टर अधिकारियों को उनका मूवमेंट तत्काल आरंभ करने के निर्देश दिए गए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री सोमेश मिश्रा, अपर कलेक्टर श्री जितेंद्र सिंह चौहान तथा मास्टर ट्रेनर श्री सुरेश कटारिया भी उपस्थित थे।

बैठक में सेक्टर अधिकारियों से उनके कार्य दायित्व के संबंध में कलेक्टर व एसपी द्वारा विभिन्न प्रश्न पूछे गए। निर्देशित किया गया कि वल्नरेबल तथा क्रिटिकल क्षेत्रों में जिन व्यक्तियों द्वारा निर्वाचन प्रभावित किया जा सकता है। वे सेक्टर अधिकारी की नजर में रहें। सेक्टर अधिकारी को अपने सेक्टर के भूगोल का पूर्ण ज्ञान हो। आम रास्तों के अलावा चुनाव के दृष्टिगत वैकल्पिक रास्तों का ज्ञान उनको होना चाहिए। सेक्टर अधिकारी अपने क्षेत्र में एस एस टी तथा एफ एस टी दलों के मूवमेंट पर भी नजर रखेंगे। वे सुनिश्चित करेंगे कि एसएसटी एफएसटी दल सतत भ्रमण करते रहें। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन पर भी मानिटरिंग के निर्देश सेक्टर अधिकारियों को दिए गए। सेक्टर अधिकारी देखेंगे कि कहीं क्षेत्र में शराब अथवा रुपए तो नहीं बढ़ रहे हैं अथवा किसी राजनीतिक दल द्वारा कोई बड़ा भोजन कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया हो। सेक्टर अधिकारी अपने क्षेत्र के मतदान कर्मियों द्वारा संपूर्ण सामग्री की प्राप्ति सुनिश्चित करेंगे।

पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी ने मोबाइल दल में शामिल दोनों अधिकारियों के आपस में बेहतर समन्वय एवं जानकारियों के आदान-प्रदान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सेक्टर अधिकारी को यह ज्ञान होना चाहिए कि उनके क्षेत्र का क्रिटिकल मतदान केंद्र किन कारणों से क्रिटिकल माना गया है। किसी भी घटना पर सेक्टर अधिकारी का रिस्पांस क्विक हो सेक्टर अधिकारी मतदान दिवस पर कोई भी मोबाइल कॉल अवश्य अटेंड करें। अपने मोबाइल पर लंबी बातचीत नहीं करें। कोई भी फालतू चर्चा नहीं हो। यदि पुलिस का सेक्टर अधिकारी अपने मोबाइल पर अनावश्यक चर्चा करते पाया गया तो निलंबित कर दिया जाएगा साथ ही अन्य कार्रवाई भी होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बताया गया कि मतदान दिवस पर यदि कोई ईवीएम मशीन मॉकपोल के बाद अथवा उसके पूर्व खराब पाई जाती है तो ले जाकर कलेक्ट्रेट रतलाम में जमा किया जाएगा। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री मिश्रा ने भी मार्गदर्शन दिया।