कैंसर से उबर चुकीं मनीषा को है नई फिल्मों की तलाश

0

कैंसर से सफलापूर्वक उबर चुकीं अभिनेत्री मनीषा कोइराला अब धीरे धीरे सामान्य जनजीवन की ओर लौट रही हैं और नए फिल्मों के प्रस्तावों की ओर भी बेसब्री से ध्यान देने लगी है।

गौरतलब है पिछले वर्ष इस 42 वर्षीय अभिनेत्री के गर्भाशय के कैंसर से पीडि़त होने का पता चला था। वह न्यूयॉर्क में अपना उपचार करा रही थी और पिछले ही महीने खुद के कैंसर मुक्त होने की घोषणा…

कैंसर से उबर चुकीं मनीषा को है नई फिल्मों की तलाश

कैंसर से सफलापूर्वक उबर चुकीं अभिनेत्री मनीषा कोइराला अब धीरे धीरे सामान्य जनजीवन की ओर लौट रही हैं और नए फिल्मों के प्रस्तावों की ओर भी बेसब्री से ध्यान देने लगी है।

गौरतलब है पिछले वर्ष इस 42 वर्षीय अभिनेत्री के गर्भाशय के कैंसर से पीडि़त होने का पता चला था। वह न्यूयॉर्क में अपना उपचार करा रही थी और पिछले ही महीने खुद के कैंसर मुक्त होने की घोषणा की थी।

मशहूर फिल्म बांबे की अभिनेत्री ने कहा कि वह न्यूयार्क के थर्ड एवन्यू में लगा मेला घूम कर आई है और उनका यह अनुभव बेहद अच्छा रहा।

कोइराला ने न्यूयॉर्क से ट्विटर पर पोस्ट किया, मुझे मेले में खरीदारी करना, नींबू पानी पीना, भुट्टे खाने और प्राचीन आभूषणों के लिए मोलभाव करना पसंद है। सड़कों पर घूम कर मुझे बेहद अच्छा लगा।