स्वीडन की मेदा को खरीदने के लिए बातचीत कर रही है सन फार्मा

0

दवा कंपनी सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज स्वीडन की औषधि कंपनी मेदा एबी को 5 अरब डालर में खरीदने के लिए उससे बातचीत कर रही है।वाल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सन फार्मा अपनी विस्तार योजनाओं के तहत मेदा को 5 अरब डालर में खरीदने के लिए धन जुटाने के संबंध में विभिन्न बैंकों से बातचीत कर रही है।सन फार्मा के एक प्रवक्ता ने इस रिपोर्ट पर टिप्पणी… स्वीडन की मेदा को खरीदने के लिए बातचीत कर रही है सन फार्मा

दवा कंपनी सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज स्वीडन की औषधि कंपनी मेदा एबी को 5 अरब डालर में खरीदने के लिए उससे बातचीत कर रही है।वाल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सन फार्मा अपनी विस्तार योजनाओं के तहत मेदा को 5 अरब डालर में खरीदने के लिए धन जुटाने के संबंध में विभिन्न बैंकों से बातचीत कर रही है।सन फार्मा के एक प्रवक्ता ने इस रिपोर्ट पर टिप्पणी करने से इनकार किया, जबकि मेदा को भेजे गए ई..मेल का जवाब नहीं आया। कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, हम बाजार की अटकलों पर टिप्पणी नहीं करते। चूंकि हमारे पास बड़ी मात्रा में नकदी है, हमारे बारे में वैश्विक बाजारों में अफवाहें उड़ाई जाती रहती हैं।दिलीप सांघवी की अगुवाई वाली सन फार्मा का अधिग्रहण करने का इतिहास रहा है। नवंबर, 2012 में सन फार्मा ने करीब 23 करोड़ डालर में अमेरिका स्थित दूसा फार्मा का अधिग्रहण करने के लिए एक समझौता किया था।