प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के बीच गुरुवार को दिल्ली बीजेपी की वेबसाइट हैक हो गई। हैकर्स ने वेबसाइट हैक करके पूरा मेन्यू बदल दिया। मेन्यू में हर जगह बीफ लिख दिया गया है।
वेबसाइट के तमाम पेज बदलकर इसकी जगह बीफ और बीफ आइटम, बीफ लीडरशिप जैसे तमाम ऐड कर दिए। वेबसाइट के होम पेज पर पार्टी के इतिहास के पेज को बदलकर हैकर्स ने इसकी जगह अबाउट बीफ (बीफ के बारे में) नाम का नया पेज ऐड कर दिया। वेबसाइट हैक होने के थोड़ी देर बाद डाउन हो गई।
हालांकि कुछ देर बाद दिल्ली बीजेपी की वेबसाइट बीजेपी की आधिकारिक वेबसाइट पर री-डायरेक्ट कर दी गई। दिल्ली बीजेपी की वेबसाइट खोलने पर बीजेपी की आधिकारिक वेबसाइट खुलने लगी। उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव से कुछ दिन पहले बीजेपी की वेबसाइट भी हैक हो चुकी है।