इस विभाग में निकली मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों पर नोकरिया , जल्द करें आवेदन

0

अगर आप काफी समय से किसी नौकरी की तलाश कर रहें हो तो अब आपका इंतजार खत्म हो जाएगा। बता दें कि पब्लिक सेक्टर की नवरत्न कंपनी इंजिनियर्स इंडिया लिमिटेड ने मैनेजमेंट ट्रेनी के 79 पदों पर आवेदन आमंत्रित किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है।

पद विवरण
पद का नाम -मैनेजमेंट ट्रेनी
पदों की संख्या-
मकैनिकल- 36
सिविल -16
केमिकल -10
इलेक्ट्रेकिल- 9
इंस्ट्रूमेंटेशन- 8

आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि
इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 जून, 2019  है।

शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवार कम से कम 65 फीसदी मार्क्स के साथ बीई/बीटेक/बीएससी (इंग्लिश) होना चाहिए।

आयु सीमा
सामान्य वर्ग-25 साल, अन्य पिछड़ा वर्ग (गैर क्रीमी लेयर)-28 साल, एससी/एसटी-30 साल, पीडब्ल्यूडी (जनरल)-35 साल, पीडब्ल्यूडी (ओबीसी-गैर क्रीमी लेयर)-38 साल और पीडब्ल्यूडी (एससी/एसटी) 40 साल होनी चाहिए।

सैलरी
एक साल की ट्रेनिंग के दौरान कैंडिडेट्स को 60 हजार रुपये मासिक वेतन मिलेगा। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद मैनेजमेंट ट्रेनी को 60,000-1,80,000 पे स्केल में रेग्युलर किया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन
उपरोक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट http://recruitment.eil.co.in पर अप्लाई कर सकते है।