मुंबई। बॉलीवुड स्टार अजय देगवन अपनी बेटी को अपने लिए सबसे बड़ा समीक्षक मानते है। अजय देवगन की 10 साल की बेटी उनकी सबसे बड़ी समीक्षक है और फिल्मों की बेहद शौकीन है। अजय की बेटी फिल्म के प्रोमो देखकर ही बता देती है कि उनकी फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर क्या परिणाम होगा। बताया जाता है कि अजय देवगन अपनी पुरानी फिल्में अपनी बेटी के साथ नहीं देखते है। इसकी वजह है कि अजय की फिल्में देखकर वो उसमें कई गलतियां ढूंढ़ निकालती है।
अजय देवगन का कहना है कि वो फिल्म की कहानी पर मुख्य रूप से ध्यान देते है ना कि फिल्म प्रोडक्शन कंपनी पर। अजय देवगन को फिल्म इंडस्ट्री में आए दो दशक हो चुके है लेकिन उनका मानना है कि एक्सपीरियंस से कुछ नहीं होता। अगर आप काम को साधारण तरीके से लेते है तो आपकी परफोरमेंस में इसका प्रभाव दिखाई देने लगता है। अजय देवगन की आने वाली फिल्मों में प्रकाश झा की सत्याग्रह, सिंघम-2, गोलमाल- 4 और प्रभुदेवा की एक अनाम फिल्म प्रमुख है।