बाबा रामदेव का ‘मोदी राग’, कहा केवल मोदी ही दे सकते है स्थायी सरकार

0

 

नयी दिल्ली। भाजपा में पार्टी नेताओं के चौतरफा हमलों को झेल रहे गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को योगगुरु बाबा रामदेव का सहारा मिला है। बाबा इन दिनों ‘मोदी राग’ आलाप हे है। मोदी की  ‘सियासी वकालत’  करते हुए योगगुरु बाबा रामदेव खुलकर ऐलान कर दिया है कि वह 2014 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी के पक्ष में प्रचार करेंगे।

नीतीश-मोदी वार को खत्म करने के लिए बाबा ने खुद बिहार के नीतीश कुमार को मनाने की पेशकश की है। बाबा ने कहा कि एनडीए को सिर्फ मोदी को ही पीएम कैंडिडेट बनाना चाहिए और इसके लिए वो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी बात कर उन्हें मानाने की कोशिश करेंगे। एक इंटरव्यू में बाबा ने मोदी के नाम का जप करते  हुए उन्हें पीएम पद के लिए सबसे योग्य करार दिया

बाबा ने  कहा कि कांग्रेस की विदाई में ही देश की भलाई है। कांग्रेस घोटालों की सरकार है। मोदी ही एक ऐसे व्यक्ति हैं जो देश में व्यवस्था परिवर्तन कर सकते हैं। उन्होंने कहा  तारिफ करते-करते हुए बाबा रामदेव ने कांग्रेस पर भी निषाना स,ध दिया। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी कांग्रेस की सरकार को जड़ से उखाड़कर फेंक देंगी।