रतलाम- जावरा फाटक क्षेत्र से पुलिस ने 80 लाख के सट्टे का हिसाब-किताब पकड़ा। पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार कर मोबाइल, केलकुलेटर जब्त किया। इनमें कुख्यात सटोरिया रफीक साब भी है। पुलिस ने सटोरियों का जुलूस निकाला।
मंगलवार दोपहर एसआई अय्यूब खान ने टीम के साथ दर्शन टॉकीज के पास दबिश दी। रेलवे ट्रैक व मेन रोड से घेराबंदी करते हुए पुलिस कमरे में पहुंची। यहां रफीक सहित पांच लोग मोबाइल पर सट्टा उतार रहे थे। पुलिस ने रफीक व साथियों को गिरफ्तार कर 11 मोबाइल, 5 केलकुलेटर, 2 चार्जर, 40 लीड-पैन, एक बहीखाता व ३ रजिस्टर जब्त किए। सटोरियों से नकद कुछ भी नहीं मिली। एएसपी प्रशांत चौबे व सीएसपी संतोषसिंह भदौरिया भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने सटोरियों को सार्वजनिक लू उतारी और स्टेशन रोड थाने तक जुलूस निकालने का कहा। बहीखाते व रजिस्टर में करीब 80 लाख रुपए का हिसाब-किताब है।