आज बॉलीवुड की धक-धक गर्ल यानी माधुरी दीक्षित के करोड़ों फैन हैं, उनकी एक स्माइल पर लोगों के दिल बाग-बाग हो जाते हैं, लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी कि उनके टैलेंट पर शुरुआत में शक जाहिर किया गया था। लेकिन माधुरी ने अपने आप को साबित किया और आज वह करोड़ों दिलों पर राज करती हैं।
दरअसल, माधुरी ‘गुलाबी गैंग’ कार्यक्रम के प्रमोशन में पहुंची थी। यहां उन्ह…
आज बॉलीवुड की धक-धक गर्ल यानी माधुरी दीक्षित के करोड़ों फैन हैं, उनकी एक स्माइल पर लोगों के दिल बाग-बाग हो जाते हैं, लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी कि उनके टैलेंट पर शुरुआत में शक जाहिर किया गया था। लेकिन माधुरी ने अपने आप को साबित किया और आज वह करोड़ों दिलों पर राज करती हैं।
दरअसल, माधुरी ‘गुलाबी गैंग’ कार्यक्रम के प्रमोशन में पहुंची थी। यहां उन्होंने अपने करियर से जुड़े कई राज लोगों के साथ बांटे। उन्होंने कहा, ‘जब मैंने बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी तो कई लोगों ने मुझसे कहा कि मैं इसे नहीं कर सकती, यह एक अच्छी जगह नहीं है, मैं इंडस्ट्री में अपनी जगह नहीं बना सकती। लेकिन उस समय मुझे खुद पर यकीन था। मैंने काम किया और सबके सामने यह साबित कर दिया कि मैं कर सकती हूं।’
इस कार्यक्रम में माधुरी दीक्षित और जूही चावला एक ही मंच पर दिखाई दीं। जूही चावला ने भी कहा कि वह कभी सभी की फेवरेट नहीं रही हैं। उन्हें भी कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। लेकिन वह मुश्किलों के आगे झुकी नहीं और आगे बढ़ती रहीं।
माधुरी शुरुआत से हर काम को चैलेंज की तरह लेती आई हैं। इसलिए जब उन्हें यह सुनने को मिला कि उनके टैलेंट पर शक किया जा रहा है, तो उन्होंने कमर कस ली और बॉलीवुड में बतौर हीरोइन अपना एक अलग मुकाम बनाया जो आज तक कायम है। माधुरी कहती है, ‘जब आप किसी चैलेंज को एक्सेप्ट करते हैं, तो आपको अपनी असली ताकत का अंदाजा होता है।’
बता दें कि माधुरी और जूही चावला, निर्माता-निर्देशक अनुभव सिन्हा के साथ मिलकर देशभर में महिला सशक्तिकरण की अलख जगाएंगी। तीनों मिलकर अगले हफ्ते पूरे देश में ‘बिलीव’ अभियान चलाएंगी। इस अभियान की पहलकदमी बनारस मीडियावर्क्स और ‘गुलाब गैंग’ की टीम ने की है।