दिल्ली पुलिस फिर करेगी राज कुंद्रा से पूछताछ

0

राजस्थान रॉयल्स के मालिक और शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा से दिल्ली पुलिस आज फिर पूछताछ कर सकती है। जाहिर है कल कुंद्रा से करीब 12 घंटे लंबी पूछताछ के बाद, लगता है पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले हैं जिनके बारे में वह तफसील से और जानकारी लेना चाहती है। कुंद्रा की टीम के दो खिलाड़ी श्रीसंत और अजित चंदीला मकोका में बंद हैं और आज अंकित चव्हाण भी सरेंडर…

दिल्ली पुलिस फिर करेगी राज कुंद्रा से पूछताछ

राजस्थान रॉयल्स के मालिक और शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा से दिल्ली पुलिस आज फिर पूछताछ कर सकती है। जाहिर है कल कुंद्रा से करीब 12 घंटे लंबी पूछताछ के बाद, लगता है पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले हैं जिनके बारे में वह तफसील से और जानकारी लेना चाहती है। कुंद्रा की टीम के दो खिलाड़ी श्रीसंत और अजित चंदीला मकोका में बंद हैं और आज अंकित चव्हाण भी सरेंडर करने वाला है। पुलिस ने इस केस में गैंगस्टर दाऊद इब्राहीम और छोटा शकील को मुख्य आरोपी बनाया है।

IPL स्पॉट फिक्सिंग की आंच टीम के मालिक और शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा तक पहुंच गई है। दिल्ली पुलिस ने कुंद्रा को सुबह अपने साथ बिठाया तो शाम में ही मुक्ति दी। पुलिस कुंद्रा से यह जानने की कोशिश में जुटी रही कि जो खेल उनके खिलाड़ियों ने खेला क्या उन्हें उसकी कोई जानकारी थी?

सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस की कुंद्रा से पूछा कि…

-राजस्थान रॉयल्स टीम के मालिक कौन-कौन हैं ?-आपका टीम में कितना शेयर है ?-शिल्पा शेट्टी का टीम में क्या रोल है ?- आपकी टीम में क्या हो रहा था ?- क्या आपको फिक्सिंग की भनक थी ?- आपको फिक्सिंग के बारे में कभी कोई जानकारी मिली ?- आपको फिक्सिंग को लेकर कभी कोई आभास हुआ ?- आपके खिलाड़ी बुकीज के साथ पार्टियां करते थे ?- बुकीज के साथ पार्टियों की तो जानकारी आपको होगी ?

फिक्सिंग मामले में रॉयल्स के तीन खिलाड़ियों श्रीसंत, अजीत चंदीला और अंकित चव्हाण की गिरफ्तारी ने पहले ही कुंद्रा की मुश्किलें बढ़ा दी थी। फिर उनकी टीम के खिलाड़ी और सरकारी गवाह बनने की सहमति दे चुके सिद्धार्थ त्रिवेदी के एक खुलासे ने रही सही कसर पूरी कर दी और अब कुंद्रा से पूछताछ।

खास बात यह है कि सिद्धार्थ त्रिवेदी ने पुलिस को बताया था कि कुंद्रा के दोस्त उमेश गोयनका ने उनसे अहमदाबाद की पिच के बारे में उससे जानकारी मांगी थी। लिहाजा दिल्ली पुलिस के लिए राज कुंद्रा से पूछताछ जरूरी हो गई थी। सूत्रों के मुताबिक राज कुंद्रा से पूछताछ के बाद अब पुलिस उनकी पत्नी और अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी से भी सवाल-जवाब कर सकती है।