इंग्लैंड के मैनचेस्टर में खेले गए वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में टीम इंडिया की हार हुई है. टीम इंडिया 240 रनों का लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई और इस हार के साथ ही 130 करोड़ हिंदुस्तानियों के वर्ल्डकप जीतने का सपना टूट गया. टीम की इस हार के बाद पूरा देश गम में डूबा है लेकिन पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान खुश हो रहा है. इमरान खान की सरकार में मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने टीम इंडिया की हार के बाद खुशी का ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि पाकिस्तानियों की नई मोहब्बत, ‘न्यूजीलैंड’.
बता दें कि पाकिस्तान ऐसा कोई भी मौका नहीं छोड़ता है जहां पर हिंदुस्तान के खिलाफ कुछ कहना हो. वर्ल्डकप 2019 में भी पाकिस्तान लगातार टीम इंडिया के खिलाफ बोलने का मौका नहीं छोड़ रहा है. पहले पाकिस्तान को टीम इंडिया ने हराया, लेकिन जब बात सेमीफाइनल में जाने की आई तो पाकिस्तान टीम इंडिया पर ही निर्भर रहा. भारत इंग्लैंड के खिलाफ हार गया और पाकिस्तान वर्ल्डकप से बाहर हो गया. अब इसी का गुस्सा पाकिस्तान निकाल रहा है.
ना सिर्फ पाकिस्तान के मंत्री बल्कि पाकिस्तानी फैंस भी ट्विटर पर टीम इंडिया को ट्रोल करने में लगे थे. कुछ लोगों ने ट्विटर पर लिखा कि न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान का बदला लिया है. टीम इंडिया की वजह से पाकिस्तान वर्ल्डकप से बाहर हुआ था और अब भारत का ही सपना टूट गया.
गौरतलब है कि 240 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को शुरू में ही झटके लगने शुरू हो गए थे. विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल सिर्फ 1-1 रन बनाकर आउट हुए. दिेनेश कार्तिक, ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या भी कुछ खास कमाल नहीं कर सके. लेकिन महेंद्र सिंह धोनी और रविंद्र जडेजा के बीच 100 रन से ऊपर की पार्टनरशिप हुई जिससे देश में उम्मीद जगी थी.
लेकिन पहले रविंद्र जडेजा आउट हुए और फिर बाद में महेंद्र सिंह धोनी रन आउट हो गए. गौरतलब है कि पाकिस्तान का सफर इस वर्ल्डकप में 1992 की तरह रहा था, यही कारण रहा कि पाकिस्तानी फैंस वर्ल्डकप जीतने की उम्मीद लगाए बैठे थे. लेकिन नेट रनरेट का गेम ऐसा रहा कि पाकिस्तान ही बाहर हो गया.