लैपटॉप एवं स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी आसुस ने नई प्रौद्योगिकी आधारित दुनिया का सबसे पतला गेमिंग लैपटॉप लाँच करने की घोषणा की है जिसकी कीमत 299990 रुपए तक है। कंपनी ने मंगलवार को यह घोषणा करते हुए कहा कि एनवीआईडीआईए जीफोर्स आरटीएक्स 2080 जीपीयू और इंटेल कोर आई 7 सीपीयू आधारित है दुनिया का सबसे पतला गेमिंग लैपटॉप।
कंपनी ने जेफायरस एस सीरीज (जीएक्स701 और जीएक्स531) और जेफायरस एम सीरीज (जीयू502) लैपटॉप उतारे हैं। उसने कहा कि जेफायरस एम सीरीज में 9वीं जेनरेशन इंटेल कोर मोबाइल प्रोसेसर और अत्याधुनिक एनवीआईडीआईए जीफोर्स जीटीएक्स 1660 टी ग्राफिक्स कार्ड से लैस है। कंपनी ने कहा कि नए लैपटॉप ऑनलाइन माकेर्टप्लेस फ्लिपकार्ट पर नौ और 31 जुलाई से उपलब्ध होंगे।