ब्लैकबेरी ने देश में अपना बहुप्रतीक्षित क्यू-10 स्मार्ट फोन पेश किया जिसकी कीमत 44,990 रुपए है। यह फोन कल से देश के 20 शहरों में 1,000 स्टोर्स पर उपलब्ध हो जाएगा।
ब्लैकबेरी के प्रबंध निदेशक (भारत) सुनील लालवानी ने क्यू-10 स्मार्टफोन पेश करते हुए कहा, यह फोन उन ग्राहकों के लिए शानदार उत्पाद है जिन्हें कई काल्स संभालना होता है, कई लोगों को मेल भेजने…
ब्लैकबेरी ने देश में अपना बहुप्रतीक्षित क्यू-10 स्मार्ट फोन पेश किया जिसकी कीमत 44,990 रुपए है। यह फोन कल से देश के 20 शहरों में 1,000 स्टोर्स पर उपलब्ध हो जाएगा।
ब्लैकबेरी के प्रबंध निदेशक (भारत) सुनील लालवानी ने क्यू-10 स्मार्टफोन पेश करते हुए कहा, यह फोन उन ग्राहकों के लिए शानदार उत्पाद है जिन्हें कई काल्स संभालना होता है, कई लोगों को मेल भेजने होते हैं।
नया ब्लैकबेरी फोन टच स्क्रीन एवं कीपैड दोनों सुविधा के साथ उपलब्ध है।