प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुलभूषण जाधव की फांसी पर रोक लगाने के अंतराष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) के फैसले का स्वागत किया है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि आईसीजे के फैसले का हम स्वागत करते हैं। सत्य और न्याय की हमेशा रक्षा होनी चाहिए।

प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में यह भी लिखा कि आईसीजे को इस निर्णय के लिए बधाई, क्योंकि इस पर फैसला करने के लिए तथ्यों का अध्ययन करना पड़ा होगा। मुझे विश्वास है कि कुलभूषण जाधव को न्याय मिलेगा। हमारी सरकार, भारत के हर नागरिक की सुरक्षा और देखभाल के लिए हमेशा काम करेगी। हर भारतीय को बचाया जाएगा।

पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी आईसीजे के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि यह भारत के लिए बड़ी जीत है। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के इस फैसले का सम्मान करती हैं।