मेष: प्रयास करने वाले भी पहले व्यक्ति बनें और उसका श्रेय लेने में भी आगे रहें ǀ अपने आप को अधिक ना थकाएं और कम महत्वपूर्ण विषयों के लिए अधिक मेहनत न करें।
वृषभ: पुरानी और बेकार चीजों को जीवन से हटा देने का वक़्त है । आप किसी पिछली स्थिति से महज किसी अहसान की भावना या मजबूरी के चलते चिपके हुए हैं।
मिथुन: आपको आज खुद का ही चिंतन करना है ǀ आपके जीवन में इस समय सब कुछ सही चल रहा है फिर भी आपको एक प्रकार की बेचैनी महसूस होगी ।
कर्क: आप आज ऊर्जा से भरे हैं आपके आकर्षण और कुशलता से आज घर-दफ्तर में सब प्रभावित होंगे। अपने दोस्तों या किसी ख़ास के साथ बाहर घुमने जाकर मजे करें ।
सिंह: आज अपना और आपनी सेहत के प्रति सतर्क रहें। आज स्वास्थ्य सम्बन्धी किसी समस्या की आशंका बन सकती है। अधिक ठंडा भोजन खाने से बचें।
कन्या: आज का दिन काफी व्यस्त रहेगा। बहुत सारे काम कतार में हैं। हालाँकि आप अपनी ओर से उन सब कामों को निपटाने की पूरी कोशिश करेंगे।
तुला: आज आप खरीदारी सम्बन्धी किसी ऑफर या लाटरी टिकट खरीदने का जोखिम उठा सकते हैं। आज भाग्य आपके साथ है इसलिए आपके पास जीतने का अच्छा मौका है।
वृश्चिक:आपकी सफलता हासिल करने की इच्छा आज और मजबूत होती जायेगी । आप आज अपनी लिखित और वक्ता कला में सुधार के लिए प्रयास कर सकते हैं ।
धनु: आपको आज बहुत सारी चीजों से सम्बंधित अपने वादों को निभाना है ǀ अपनी सामजिक वित्तीय तथा निजी जिम्मेदारियों को निभाने के लिए तैयार रहें ।
मकर: आज आपके लिए काफी अच्छा दिन है । आपका सुंदर व्यक्तित्व दूसरों को आपकी ओर आकर्षित करेगा। आज आप कुछ भी करें आपको सफलता जरूर मिलेगी।
कुंभ: आप आज आत्मविश्वास से भरे रहेंगे और किसी अधूरे पड़े कार्य को हाथ में लेंगे। समस्याएं आएँगी किन्तु आपका रास्ता नही रोक सकेंगीǀ कोई अच्छा मित्र आपका साथ देगा ।
मीन: आज का दिन घटनाओं से भरा रहेगा और आपको किसी अप्रत्याशित घटना के लिए तैयार रहना होगा। आपको कई दिशाओं में सक्रिय रहना पड़ेगा, इसलिए सकारात्मक बने रहें।