सार्वजनिक क्षेत्र की गैस कंपनी गेल इंडिया लि. ने अमेरिका से तरलीकृत गैस (एलएनजी) परिवहन के लिये भारतीय जहाजरानी निगम (एससीआई) के साथ शुक्रवार को समझौते पर दस्तखत किये।

गेल ने अमेरिका में सबिन पास और कोव प्वाइंट टर्मिनल के साथ सालाना 58 लाख टन गैस लेने का अनुबंध किया है। एससीआई इस गैस को वहां से लाने में कंपनी की मदद करेगी। गेल की तरफ से जारी बयान के…

सार्वजनिक क्षेत्र की गैस कंपनी गेल इंडिया लि. ने अमेरिका से तरलीकृत गैस (एलएनजी) परिवहन के लिये भारतीय जहाजरानी निगम (एससीआई) के साथ शुक्रवार को समझौते पर दस्तखत किये।

गेल ने अमेरिका में सबिन पास और कोव प्वाइंट टर्मिनल के साथ सालाना 58 लाख टन गैस लेने का अनुबंध किया है। एससीआई इस गैस को वहां से लाने में कंपनी की मदद करेगी। गेल की तरफ से जारी बयान के अनुसार गेल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक बी सी त्रिपाठी और एससीआई के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक बी के मंडल की उपस्थिति में सहमति पत्र पर दस्तखत किये गये।

सार्वजनिक क्षेत्र की गेल ने चेनिरी एनर्जी पार्टनर्स के लुसियाना स्थित सबीन पास टर्मिनल से 35 लाख टन गैस सालाना हासिल करने के लिये 20 साल का अनुबंध किया है। इसके अलावा कंपनी ने डोमिनियन्स के मराईलैंड के लुसबी स्थित कोव प्वाइंट एलएनजी लिक्वीफिकेशन टर्मिनल परियोजना से 23 लाख टन गैस लेने का करार किया है।

By parshv