अजय कुमार भल्ला होंगे अगले गृह सचिव, अगस्त 2021 तक रहेगा कार्यकाल

0

अजय कुमार भल्ला को गृह सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है. अजय कुमार भल्ला 31 अगस्त को राजीव गौबा के सेवानिवृत्त होने के बाद केंद्रीय गृह सचिव का पद संभालेंगे. इससे पहले अजय कुमार भल्ला ऊर्जा सचिव थे.

अजय कुमार भल्ला असम-मेघालय कैडर के 1984 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. वे तत्काल प्रभाव से गृह मंत्रालय में सेवाभार संभालेंगे और गौबा के सेवानिवृत्त होने तक इस मंत्रालय में ओएसडी के रूप में काम करेंगे.

केंद्रीय गृह सचिव के रूप में भल्ला का अगस्त 2021 तक दो साल का तय कार्यकाल होगा. सरकार ने 1985 बैच के गुजरात कैडर के आईएएस अधिकारी अतनु चक्रवर्ती को आर्थिक मामलों के विभाग का नया सचिव बनाया है. वे एससी गर्ग की जगह लेंगे. वहीं, एसी गर्ग नए ऊर्जा सचिव बनेंगे.