सुसाइड की कोशिश से पहले पेरिस जैकसन का हुआ झगड़ा…

0

माइकल जैकसन की 15 वर्षीय किशोरी पुत्री पेरिस जैकसन ने सुसाइड की कोशिश से पहले परिवार के साथ झगड़ा किया था। एक अंग्रेजी न्‍यूजपेपर की एक रिपोर्ट के अनुसार पेरिस ने सुसाइड हॉटलाइन को फोन करने से पहले चाकू से कलाई काट ली थी और आइबुप्रोफेन की तकरीबन 20 गोलियां खा ली थी।एक सूत्र ने बताया, ”पेरिस महसूस करती है कि उसका परिवार अब उसे नहीं चाहता और वह खुद…

माइकल जैकसन की 15 वर्षीय किशोरी पुत्री पेरिस जैकसन ने सुसाइड की कोशिश से पहले परिवार के साथ झगड़ा किया था। एक अंग्रेजी न्‍यूजपेपर की एक रिपोर्ट के अनुसार पेरिस ने सुसाइड हॉटलाइन को फोन करने से पहले चाकू से कलाई काट ली थी और आइबुप्रोफेन की तकरीबन 20 गोलियां खा ली थी।एक सूत्र ने बताया, ”पेरिस महसूस करती है कि उसका परिवार अब उसे नहीं चाहता और वह खुद को अलग-थलग और तन्हा महसूस करती है। मंगलवार की रात को विवाद के दौरान उसने कहा कि दूसरों के मुकाबले उसके पिता उसे ज्यादा समझ पाते थे और जानते थे कि शोहरत के बीच परवरिश पाना कैसा होता है।”परिवार के लोगों ने शॉक रॉकर मेरिलिन मेनसन के गिग में शामिल होने पर उसपर पाबंदी लगा दी थी। इसके बाद उसे इंटरनेट से रोक दिया गया और जब उसने उसपर उग्र प्रतिक्रिया की तो उसे उसके कमरे में भेज दिया गया था।बता दें कि 25 जून को माइकल जैकसन की चौथी बरसी है। ऐसे मौके पर उनकी बेटी ने सुसाइड की कोशिश की है।