मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ को फेसबुक पेज पर गुरबाणी को तोड -मरोड़ कर अपने -आप को उत्तम साबित करने की कोशिश करना महंगा पड़ गया है, क्योंकि जिन पंक्तियों को वहां लिखा गया है, वह श्री गुरु गोबिंद सिंह जी की रचना मानी जाती है। सही पंक्तियों में कमलनाथ की जगह गुरू गोबिंद सिंह जी का नाम है, जिसके बाद गुस्से में आए सिख भाईचारे की तरफ से दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के पूर्व प्रधान मनजीत सिंह जी.के. और पूर्व सीनियर प्रधान कुलदीप सिंह भोगल ने थाना नॉर्थ एवेन्यू में कमलनाथ के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी है।
क्या है मामला
वास्तव में टीम कमलनाथ द्ववारा अपने कई फेसबुक पेज पर एक पोस्ट डाली गई थी, जिसमें कमलनाथ की फोटो लगा कर ‘सवा लाख से एक लड़ाऊं,चिड़ियन ते मैं बाज तुड़ाऊं तबे कमलनाथ नाम कहाऊं ’ लिख कर ग्राफिक बनाया गया था। इसके बारे में जी.के. और भोगल ने बताया कि कमलनाथ ने एक तरह के साथ गुरू गोबिंद साहिब का मुकाबला करने और गुरू साहिब को छोटा समझने की कोशिश की है। जी.के. ने जानकारी दी कि कमलनाथ के खिलाफ दी गई अपराधिक शिकायत में हम गुरू गोबिन्द सिंह जी के बोल को गलत तरीकों के साथ पारिभाषित कर के कमलनाथ पर ईश निंदा करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के इस रवैए के कारण हिंदू और सिख भाईचारे में खाई पैदा होने और इतिहास के दूषित होने का अंदेशा है।