नमोनाइट्स वायरस अटैक से बीमार हुए बीजेपी नेताः कांग्रेस

0

भाजपा की गोवा में हो रही तीन दिवसीय बैठक में उसके कुछ वरिष्ठ नेताओं की गैर-मौजूदगी पर चुटकी लेते हुए कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी ने कहा कि राज्य में नमोनाइट्स का असर फैल रहा है।

दरअसल, गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थक उन्हें नमो कह कर पुकारते हैं और कांग्रेस प्रवक्ता रेणुका चौधरी ने इसी नमो शब्द से जोड़ते हुए नमोनाइट्स फैलने की बात कही।

उन…

भाजपा की गोवा में हो रही तीन दिवसीय बैठक में उसके कुछ वरिष्ठ नेताओं की गैर-मौजूदगी पर चुटकी लेते हुए कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी ने कहा कि राज्य में नमोनाइट्स का असर फैल रहा है।

दरअसल, गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थक उन्हें नमो कह कर पुकारते हैं और कांग्रेस प्रवक्ता रेणुका चौधरी ने इसी नमो शब्द से जोड़ते हुए नमोनाइट्स फैलने की बात कही।

उन्होंने कहा, गोवा में नमोनाइट्स वायरस फैल रहा है। वहां के मुख्यमंत्री को हमारी सलाह है कि प्रभावी कदम उठाएं अन्यथा इसका असर पर्यटन पर पड़ेगा। गौरतलब है कि गोवा कार्यकारिणी में नरेंद्र मोदी को बड़ी भूमिका दिये जाने की अटकलें चल रहीं हैं।

खबरों के मुताबिक भाजपा के कई नेता गोवा के अधिवेशन में शामिल नहीं हुए हैं। 85 वर्षीय लालकृष्ण आडवाणी भी आज अस्वस्थ होने के कारण पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में शामिल नहीं हुए। इससे पहले उपहास करते हुए कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा था, मोदी की वजह से, भाजपा के वरिष्ठ नेता बीमार पड़ रहे हैं।

अल्वी ने कहा, भाजपा को सोचना चाहिए कि मोदी की वजह से देश का क्या होगा। मोदी की वजह से जो बीमार पड़ रहे हैं उनके साथ मेरी पूरी हमदर्दी है।

वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता शकील अहमद ने भी इस नए घटनाक्रम को लेकर भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा मोदी समूह ने भाजपा में आडवाणी समूह को खदेड़ दिया है।

आडवाणी गोवा में आज हुई पार्टी के केन्द्रीय पदाधिकारियों की बैठक में शामिल नहीं हुए लेकिन अगले दो दिन आयोजित होने वाली पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में उनके उपस्थित रहने की संभावना है।   

पार्टी के कुछ वर्गो से मोदी को चुनाव प्रचार समिति का प्रमुख घोषित करने की मांग हो रही है। इसे देखते हुए भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान अगले लोकसभा चुनाव में मोदी की भूमिका का मुद्दा छाया रह सकता है।

पार्टी सूत्रों ने बताया कि भाजपा के कई शीर्ष नेताओं के राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल नहीं होने की संभावना है। इनमें पार्टी उपाध्यक्ष उमा भारती, महासचिव वरूण गांधी, राज्यसभा में पार्टी के उपनेता रविशंकर प्रसाद, जसवंत सिंह और शत्रुघ्न सिन्हा के नाम शामिल हैं।