बोपन्ना, शापोवालोव मांट्रियल मास्टर्स के सेमीफाइनल में पहुंचे

0

भारत के रोहन बोपन्ना और उनके जोड़ीदार डेनिस शापोवालोव ने अपने प्रतिद्वंद्वियों से वाकओवर मिलने के बाद एटीपी मांट्रियल मास्टर्स की पुरूष युगल स्पर्धा के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

फ्रांस के बेनो पेरे और स्विट्जरलैंड के स्टान वावरिंका ने क्वार्टरफाइनल मुकाबले में भारत-कनाडा की जोड़ी को वाकओवर दिया। बोपन्ना और शापोवालोव का सामना अब सेमीफाइनल में रोबिन हासे और वेस्ले कूलहोफ की नीदरलैंड की जोड़ी से होगा।