चैंपियंस ट्रॉफी: इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को दी मात

0

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुई कांटे की टक्कर में बाज़ी मेहमान इंग्लैंड ने मारी। कंगारूओं के खिलाफ इंग्लैंड हर डिपार्टमेंट में 21 नज़र आई और ऑस्ट्रेलिया को 48 रनों से मात देकर इंग्लैंड ने कर लिया चैंपियंस ट्रॉफी में जीत से आगाज़।बल्लेबाज़ों ने मचाया धमालइंग्लैंड के मजबूत टॉप ऑर्डर ने शुरूआत से ही कंगारूओं की क्लास लगानी शुरू कर दी। कुक और बेल न… चैंपियंस ट्रॉफी: इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को दी मातइंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुई कांटे की टक्कर में बाज़ी मेहमान इंग्लैंड ने मारी। कंगारूओं के खिलाफ इंग्लैंड हर डिपार्टमेंट में 21 नज़र आई और ऑस्ट्रेलिया को 48 रनों से मात देकर इंग्लैंड ने कर लिया चैंपियंस ट्रॉफी में जीत से आगाज़।बल्लेबाज़ों ने मचाया धमालइंग्लैंड के मजबूत टॉप ऑर्डर ने शुरूआत से ही कंगारूओं की क्लास लगानी शुरू कर दी। कुक और बेल ने शुरूआत से ही कंगारू गेंदबाज़ पर धावा बोलना शुरू कर दिया। 57 रन कुक का विकेट ज़रूर गिरा। लेकिन 30 रनों की परी खेलकर कुक मजबूत नींव की शुरूआत कर चुके थे।  वहीं दूसरे छौर पर टिके इयॉन बेल ने तीसरे विकेट के लिए  ट्रॉट के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी की। इंग्लैंड को मजबूत स्थिती में लाकर खड़ा कर दिया। बेल और ट्रॉट के बीच 111 रनों की साझेदारी हुई। लेकिन ये साझेदारी और मजबूत होती इससे पहले फॉलक्नर ने बेल को आउट कर इंग्लैंड को झटका दे दिया। बेल ने 91 रनों की पारी खेली। इस साझेदारी के टूटने के बाद कंगारू गेंदबाज़ों ने अग्रेंज़ बल्लेबाज़ों पर हावी होना शुरु कर दिया। लेकिन आखिरी ओवरो में रवि बोपारा ने 37 गेंदों में 46 रनों की ताबडतोड पारी की बदौलत इंग्लैंड का स्कोर 269 रनों तक पहुंचा दिया।लड़खडाए कंगारूकंगारू बल्लेबाज़ी के सामने 270 रनों का लक्ष्य छोटा लग रहा था लेकिन इंग्लैंड के गेंदबाज़ों ने अपने सरजमीं में कंगारूओं को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। वॉर्नर, वॉटसन और ह्यूज़ सस्ते में पविलियन लौट गए और कगारू टीम का टॉप ऑर्डर लड़खड़ाता हुआ नज़र आया। कप्तान बैली ने कुछ हाथ जरूर आजमाए लेकिन वो भी अपनी पारी को 55 रनों से ज्यादा नहीं बढ़ा सके। बैली को छोडकर मिडिल ऑर्डर में कोई भी कंगारू बल्लेबाज़ बडी पारी नहीं खेल सका। हांलाकी टीम के ऑलराउंडर फॉलक्नर ने लोअर ऑर्डर में आकर बडे हिट्स जरूर लगाए लेकिन वो टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं थे। एंडरसन और ब्रेसनन पिच का फायदा उठाकर अपनी रफ्तार के आगे कंगारूओं को दी 48 रनों से करारी मात। इस जीत के साथ मेजबान इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी पहली जीत दर्ज कर ली है।