प्राचीन गोपालजी का बडा मंदिर माणकचौक मे कृष्ण जन्माष्टमी पारम्परिक तरीके से हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम में कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी ने मंदिर में दर्शन लाभ लिए। इस अवसर पर मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष श्री मनोहर पोरवाल, सचिव श्री महेश व्यास तथा सदस्यों ने कलेक्टर एवं एसपी का अभिनन्दन कर भगवान गोपालजी का चित्र भेंट किया।

इस अवसर पर आम जनता के साथ जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक, पुलिस, न्यायपालिका के अधिकारियों ने देर रात तक भगवान के दर्शनों का लाभ लिया। रात 12 बजे भगवान के जन्म अवसर के साथ ही माखन मटकी उतारी गई। इस अवसर पर पूरा वातावरण कृष्णमय हो गया था।