कर्नाटक में कभी भी मध्यावधि चुनाव हो सकते हैं. यह दावा कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने किया. सिद्धारमैया ने सोमवार को कहा कि मैंने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से तैयार रहने को कहा है. येदियुरप्पा सरकार लंबे समय तक नहीं चलेगी. बागी विधायकों के साथ सरकार चलाना आसान नहीं है. एक कन्नड़ कहावत का जिक्र करते हुए सिद्धारमैया ने कहा, ‘जो बच्चे केवल दूध पीते हैं वे जीवित नहीं रह सकते, फिर जहर पीने वाले बच्चे कैसे बचेंगे.’
कर्नाटक में अभी हाल में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार बनी है. इससे पहले कांग्रेस और जनता दल सेकुलर (जेडीएस) की मिलीजुली सरकार चल रही थी. गठबंधन से कई विधायकों के इस्तीफे के बाद कुमारस्वामी की सरकार गिर गई. बाद में बीजेपी की तरफ से बीएस येदियुरप्पा ने सरकार बनाई और मुख्यमंत्री बने.
बीजेपी की सरकार बनने के बाद कांग्रेस हमलावर है. हालांकि जेडीएस अपने पूर्व सहयोगी सिद्धारमैया पर ही निशाना साध रही है लेकिन कांग्रेस कई मोर्चों पर बीजेपी को घेर रही है. सिद्धारमैया का बयान इसी संदर्भ में देखा जा रहा है.