बॉलीवुड एक्ट्रेस जिया खान की मौत का रहस्य गहराता जा रहा है। इस बीच जिया का लिखा एक खत सामने आया है जिसमें खुदकुशी से पहले उसने अपने ब्वॉयफ्रेंड सूरज की बेवफाई का जिक्र किया है। इसमें उसके बिखरते रिश्तों की दास्तान दर्ज है।
आखिर ऐसी क्या मजबूरी थी जिसने बॉलीवुड एक्ट्रेस जिया खान को महज 25 साल की उम्र में मौत को गले लगाने पर मजबूर कर दिया। इसको लेकर अ…
बॉलीवुड एक्ट्रेस जिया खान की मौत का रहस्य गहराता जा रहा है। इस बीच जिया का लिखा एक खत सामने आया है जिसमें खुदकुशी से पहले उसने अपने ब्वॉयफ्रेंड सूरज की बेवफाई का जिक्र किया है। इसमें उसके बिखरते रिश्तों की दास्तान दर्ज है।
आखिर ऐसी क्या मजबूरी थी जिसने बॉलीवुड एक्ट्रेस जिया खान को महज 25 साल की उम्र में मौत को गले लगाने पर मजबूर कर दिया। इसको लेकर अभी रहस्य बरकरार है, इस बीच एक खत सामने आया है। जिया की मां राबिया खान ने दावा किया है कि ये खत जिया खान का है जो खुदकुशी करने से पहले लिखा गया है। 6 पेज के इस खत में जिया खान ने अपने ब्वॉयफ्रेंड की बेवफाई का जिक्र किया है। इस खत में वो दर्द मौजूद है जिसने इस उभरती हुई अभिनेत्री को मौत के आगोश में जाने पर मजबूर कर दिया। हालांकि इस खत में जिया ने किसी का नाम नहीं लिया है लेकिन उसकी मां अपनी बेटी की मौत के लिए अभिनेता आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली को जिम्मेदार मान रही है। उनके मुताबिक ये खत उन्हें जिया के कमरे की सफाई के दौरान मिला है।
जिया के खत में लिखा है कि तुमने मुझे धोखा दिया है। मुझे इस रिश्ते पर भरोसा था, तुमने संबंधों की परवाह नहीं की। तुम जब इस खत को पढ़ रहे होंगे, तब शायद मैं इस दुनिया में नहीं रहूंगी। तुम्हें अंदाजा नहीं होगा लेकिन तुम्हारा मुझ पर इतना असर था कि मैंने तुम्हें प्यार करते हुए सब कुछ खो दिया, बावजूद इसके तुम हर रोज मुझे टॉर्चर करते हो। मैं अब रोशनी नहीं देखती, ना चाहते हुए भी मुझे उठना पड़ता है…
साफ है कि खत में ये लिखने तक जिया ने ये तय कर लिया था कि वो जान देने जा रही है। वो अपने प्यार से निराश थी, टूट चुकी थी। जिया ने इस खत में अपनी मानसिक हालत का भी जिक्र किया है। साफ है कि वो धीरे-धीरे इतनी परेशान हो चुकी थी कि जीना ही नहीं चाहती थी। खत में लिखी बातों को मानें तो उसे प्यार में इतना बड़ा धोखा मिला था जिसे वो बर्दाश्त नहीं कर पा रही थी। इस खत में जिया ने अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ संबंधों के बारे में भी खुलकर लिखा है।
फिलहाल पुलिस खत की हैडराइटिंग और फोरेंसिक जांच करवा रही है लेकिन उसके घरवालों का दावा है कि ये खत जिया का ही है। उम्मीद है कि इसके सामने आने के बाद खुदकुशी के राज से पर्दा उठ सकेगा।