वैसे तो बॉलीवुड में किसी भी फिल्म में काम कर रहे किसी भी कलाकार की तारीफ करना फिल्म को हिट कराने का एक स्टंट बन गया है लेकिन जब करण जौहर जैसे निर्देशक इस तरह की बात करते है तो खबर बनना लाजिमी है।
एकता कपूर के बैनर तले बनी फिल्म लुटेरा के प्रोमो को देखकर करण रणवीर और सोनाक्षी की एक्टिंग की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं। यह पहला मामला है जब किसी…
वैसे तो बॉलीवुड में किसी भी फिल्म में काम कर रहे किसी भी कलाकार की तारीफ करना फिल्म को हिट कराने का एक स्टंट बन गया है लेकिन जब करण जौहर जैसे निर्देशक इस तरह की बात करते है तो खबर बनना लाजिमी है।
एकता कपूर के बैनर तले बनी फिल्म लुटेरा के प्रोमो को देखकर करण रणवीर और सोनाक्षी की एक्टिंग की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं। यह पहला मामला है जब किसी दूसरे निर्देशक और निर्माता की फिल्म की तारीफ कोई दूसरा निर्देशक कर रहा हो। फिल्म लुटेरा 50 के दशक में पश्चिम बंगाल की पृष्ठभूमि पर आधारित है।
करण ने कहा कि मुझे प्रोमो को देखकर ऐसा लगा कि इन दोनों से बेहतर कैमिस्ट्री इस फिल्म के लिए कुछ हो ही नहीं सकती थी। दोनों की कलाकारों में काफी ऊर्जा है और वह अपने काम को भी काफी संजीदगी से लेते हैं। करण के मुताबिक इस फिल्म में सोनाक्षी पहले से ज्यादा सेक्सी नजर आ रही हैं।
हालांकि फिल्म के प्रोमो लॉंच के मौके पर रणवीर और सोनाक्षी के बीच नजदीकियों को लेकर भी कुछ खबरें थे लेकिन बॉलीवुड की दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा ने दबंग अंदाज में रणवीर को अपने टाइप का नहीं बताते हुए इन सभी खबरों पर विराम लगा दिया।