रतलाम: स्कूली छात्रा से गैंगरेप के बाद स्थिति तनावपूर्ण, पूरा शहर सड़कों पर उतरा

0

रतलाम में निजी स्कूल की छात्रा के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले पर पूरा शबर उबल रहा है। आज सुबह इसके विरोध में शहर के लोग सड़कों पर उतरे और आरोपितों को फांसी देने की मांग की। सड़कों पर उतरे लोग अपने हाथों में तख्तियां लेकर चल रहे थे, जिस पर लिखा था दुष्कर्मियों को फांसी दो, लव-जेहाद को रोको। इसके पहले सुबह एबीवीपी द्वारा रैली निकालकर शहर के स्कूल कॉलेजों को बंद कराया गया। गुस्साए लोगों ने उस स्कूल के बाहर भी प्रदर्शन किया। जहां वो लड़की और आरोपित लड़के पढ़ते हैं।

एहतियातन इस स्कूल के बाहर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। इस बीच गुस्साए लोगों ने सेंट जोसफ स्कूल पर पथराव कर दिया। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और गुस्साए लोगों पर काबू पाने के लिए लाठीचार्ज कर दिया। कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई के विरोध में लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और वो अफसरों से भिड़ गए। मामला बिगड़ते देख एसपी गौरव तिवारी ने भी मोर्चा संभाला और सेंट जोसेफ स्कूल के बाहर पत्थरबाजी कर रहे लोगों को हटाने के लिए बल प्रयोग किया। फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।

अब तक इस मामले में ये हुआ
साढ़े 14 साल की छात्रा को ब्लैकमेल कर सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में दो छात्रों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। इनमें से एक पीड़िता की कक्षा का ही छात्र है, जबकि दूसरा अन्य स्कूल का छात्र है। दोनों की उम्र 15 से 16 वर्ष बताई जा रही है। घटना के विरोध में ABVP ने बुधवार को चक्काजाम कर प्रदर्शन किया था और छात्रों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी।

पीड़ित छात्रा ने पुलिस रिपोर्ट में कहा है कि वह एक छात्र को जानती है, वह उसकी कक्षा में ही पढ़ता है। करीब एक महीने पहले उसने अपने मोबाइल में मेरा फोटो दिखाकर धमकाया था कि उसकी बात नहीं मानी तो फोटो वायरल कर देगा। बाद में दबाव बनाया और रुपए की मांग की। बाद में कई बार दुष्कर्म किया। डर की वजह से घर में किसी को नहीं बता सकी। तबीयत खराब होने लगी तो मां ने राजस्थान के एक अस्पताल में दिखाया। वहां से लौटी तो आरोपित छात्र ने फिर धमकी देकर होटल में बुलाया। डर कर होटल पहुंची तो फिर दुष्कर्म किया। गत दिवस फिर फोन कर बुलाया तो हिम्मत कर मां को पूरी घटना बताई। इस मामले में पुलिस ने मंगलवार को ही दोनों छात्रों पर केस दर्ज कर लिया था।