नई दिल्ली। भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को मनाने पर पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने चुप्पी साध ली है। राजस्थान के बांसवाड़ा में महाराणा प्रताप की मूर्ति के अनावरण के लिए रवाना होने से पहले राजनाथ सिंह ने पत्रकारों से बातचीत की।
राजनाथ ने आडवाणी को मनाने के संबंध में पूछे गए सवाल का कोई जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा कि आडवाणी के मामले में संघ ने कोई बयान नहीं दिया है। उनकी संघ के वरिष्ठ नेताओं से बात हुई है। संघ को इस मामले में दोषी न बताया जाए।
राजनाथ ने यह भी साफ किया है कि इस मामले में संघ की ओर से कोई दबाव नहीं है। इस बीच आडवाणी को मनाने की कोशिशें जारी है। इनमें संघ के नेता भी शामिल हैं। संघ के वरिष्ठ नेता भैयाजी जोशी दिल्ली पहुंच रहे हैं।
संघ प्रमुख मोहन भागवत 18 जून को दिल्ली में आडवाणी से मुलाकात करेंगे और ताजा विवाद पर बातचीत करेंगे। भाजपा के वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह ने मंगलवार को आडवाणी से मुलाकात की। जसवंत सिंह ने कहा कि आडवाणी ने जो प्रश्न उठाए हैं वे मौलिक हैं।
हम सभी आडवाणी की चिंता से चिंतित हैं। पार्टी को इन सावलों के हल ढूंढने होंगे। उम्मीद है कि आडवाणी मान जाएंगे। नितिन गडकरी और उमा भारती ने भी आडवाणी से मुलाकात की है। सूत्रों के मुताबिक आडवाणी ने मिलने आए नेताओं से साफ कहा है कि नरेन्द्र मोदी देश के नेतृत्व के लिए सही नहीं है।