सहमा शेयर बाजार

0

नई दिल्ली। रूपए में रिकॉर्ड गिरावट होने से घरेलू शेयर बाजारों में सोमवार को कारोबार सतर्कता के साथ किया गया जिससे बीएसई सेंसेक्स 11.84 अंक चढ़कर 19441.07 अंक पर बंद हुआ जबकि नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी तीन अंक घटकर 5878 अंक पर रहा। बाजार की धारणा नकारात्मक रही।

रूपए में रिकार्ड गिरावट से भारतीय रिजर्व बैंक की नीतिगत दरों में कटौती की उम्मीद कम हो गई है। पहले माना जा रहा था कि मुद्रास्फीति की दर में कमी आने से नीतिगत दरों में कटौती हो जाएगी, लेकिन फिलहाल इस पर अमल होता नजर नहीं आ रहा है। बीएसई में आईटी, टेक और एफएमसीजी में लिवाली रही जिससे सेंसेक्स मजबूती में बंद हुआ। बीएसई में कारोबार सुबह 19530.35 अंक से शरू हुआ जो कि कारोबार के दौरान 19585.75 अंक के उच्चतम और 19366.82 अंक के निम्नतम अंक पर भी देखा गया। 

कारोबार के अंत सेंसेक्स 11.84 अंक अर्थात 0.06 फीसदी की बढ़त के साथ 19441.07 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में कारोबार तीन अंक अर्थात 0.05 फीसदी घटकर 5878.00 अंक पर बंद हुआ। पिछले कारोबारी दिवस में यह 5581.00 अंक पर रहा था। 

वैश्विक बाजार
विदेशी शेयर बाजारों से मिले-जुले समाचार मिले। ब्रिटेन का एफटीएसई 0.2 फीसदी और यूरोप का यूरोफर्स्ट एफटीएसई 0.। फीसदी की गिरावट में रहे। हांगकांग का हैंगसैंग 0.2, कोरिया का कोस्पी 0.5 और जापान का निक्कई 4.9 फीसदी तेजी में देखे गए।