मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह पाकिस्तान नहीं जाएंगे। यह ऐलान आज उन्होंने किया है। उन्होंने कहा कि जब तक पाकिस्तान हमारे जवानों पर गोलीबारी बंद नहीं करेगा और आतंकवादी गतिविधयां को बढ़ाव देना बंद नहीं करेगा, तब तक वह पाकिस्तान नहीं जाएंगे। कैप्टन ने यह भी सपष्ट किया कि वह पहले जत्थे के साथ अगर करतारपुर साहिब जाते हैं तो इसे यह न समझा जाए कि वह पाकिस्तान गए हैं। उन्होंने कहा कि करतारपुर साहिब अब एक कॉरिडोर है पाकिस्तान नहीं। कैप्टन अमरिन्दर सिंह उपचुनाव के प्रचार के लिए मंगलवार को लुधियाना के मुलांपुर दाखा पहुंचे थे।
उन्होंने ने कहा कि करतापुर साहिब के खुले दर्शन दीदार होने चाहिएं। 1927 में मेरे दादा जी ने गुरुद्वारा साहिब की सेवा करवाई थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम मोदी अकाली दल की स्टेज पर जाएंगे या नहीं, यह अभी तक पीएम आफिस की तरफ से लिखित रूप में सामने नहीं आया। आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि अकाली दल राजनीति खेल रहा है। सुखबीर बादल और हरसिमरत बादल बेकार की बातें कर रहे हैं। कैप्टन ने कहा कि यह पहले ही सपष्ट र दिया गया है कि गुरुद्वारा साहिब के अंदरूनी कामों का प्रबंध एसजीपीसी करे और बाहर के काम सरकार करेगी। उन्होंने कहा कि 550वें प्रकाश पर्व को लेकर समागमों का काम श्री अकाल तख्त साहिब के अनुसार ही होगा। हालांकि 12 नवंबर को गुरू नानक देव जी के प्रकाश पर्व को लेकर स्टेज का मामला फंसा हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह श्री अकाल तख्त साहिब के हुक्म के अनुसार ही जा रहे हैं।