कोयला घोटाले में नवीन जिंदल और पूर्व कोयला राज्यमंत्री दासारी राव की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। सीबीआई ने दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। इसके अलावा दोनों के ठिकानों पर सीबीआई ने छापे भी मारे हैं।
कोयले की कालिख में ईमान काला करने वालों के खिलाफ सीबीआई की मुहिम एक बार फिर गरमा गई है। इस बार मुश्किल बढ़ी है जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड के मालिक और…
कोयला घोटाले में नवीन जिंदल और पूर्व कोयला राज्यमंत्री दासारी राव की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। सीबीआई ने दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। इसके अलावा दोनों के ठिकानों पर सीबीआई ने छापे भी मारे हैं।
कोयले की कालिख में ईमान काला करने वालों के खिलाफ सीबीआई की मुहिम एक बार फिर गरमा गई है। इस बार मुश्किल बढ़ी है जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड के मालिक और पूर्व कोयला राज्य मंत्री दसारी नारायण राव की। सीबीआई ने इस मामले में नई एफआईआर दर्ज की है जिसमें नवीन जिंदल और दासारी राव को धोखाधड़ी के लिए आरोपी बनाया है। एफआईआर में इन दोनों के अलावा कोयला मंत्रालय की स्क्रीनिंग कमेटी के एक सदस्य का नाम भी शामिल है।
आरोप है कि पूर्व कोयला राज्य मंत्री दासारी राव ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए जिंदल कंपनी को फायदा पहुंचाया जिसके एवज में कंपनी से भी मोटी रकम हासिल हुई। जिन चार कंपनियों के खिलाफ मामले दर्ज हुए हैं उनके नाम है: जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड, गगन स्पॉन्ज, जिंदली रियलिटी और न्यू देल्ही एक्जिम। एफआईआर दर्ज होने के साथ ही जिंदल और दासारी राव के ठिकानों पर सीबीआई के छापे भी पड़े हैं।
जांच एजेंसी की टीमों ने आज करीब 15 अलग अलग ठिकानों पर रेड डाला। जिन जगहों पर छापे पड़े हैं उनमें दासारी राव का हैदराबाद आवास और दिल्ली में जिंदल का घर भी शामिल है। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक छापेमारी के दौरान सीबीआई के हाथ कई अहम सुराग लगे हैं जिससे कोयला घोटाले की जांच में काफी मदद मिलेगी।