क्या आप भी 3डी फिल्में देखते हैं तो हो जाएं सावधान

0

आजकल के दौर में मनोरंजन की बात करें तो 3डी फिल्मों का चलन तेज़ी से बढ़ता जा रहा है. 3डी फिल्मों से जहाँ एक तरफ आप रियलिटी के करीब पहुँच जाते हैं वहीं दूसरी तरफ फिल्म देखने में आपको पहले से ज्यादा मज़ा आने लगता है. लेकिन अगर विशेषज्ञों की माने तो लम्बे समय तक 3डी फ़िल्में देखने से आपके दिमाग और शरीर पर गहरा असर होता है.

डॉक्टर की मानें तो थ्री डी मूवी देखने की आदत से शरीर में वेस्टिबुलर सिस्टम और आंखों की मसल के बीच सही तालमेल न बैठने की वजह से ऐसी स्थिति पैदा होती है। सरल शब्दों में कहा जाए तो हमारी आंखों से होती हुई एक नस हमारे दिमाग तक जाती है जो हमारी आंखों की गतिविधियों को कंट्रोल करती है जिसे Occulomotor नाम से जाना जाता है।

डॉक्टर ने बताया कि अधिक थ्री डी मूवी देखने की वजह से इसका असर न सिर्फ दिमाग पर पड़ता है बल्कि शरीर की मूवमेंट भी प्रभावित होती है। जिसकी वजह से व्यक्ति को उल्टी आना, चक्कर,आंखों का बेलेंस बिगड़ना, डबल विजन की शिकायत के साथ गर्दन और घुटनों में भी दर्द हो सकता है।