राजनाथ सिंह का बड़ा बयान- आर्थिक असमानता खत्म होने पर नहीं रहेगा आरक्षण

0

आरक्षण को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बड़ा बयान दिया है। सिंह ने कहा कि समय आने पर आरक्षण को भी खत्म किया जा जाएगा। एक कार्यक्रम में शिरकत करते हुए उन्होंने कहा कि आर्थिक असमानता खत्म होने पर आरक्षण को भी खत्म होगा।

इससे पहले सिंगापुर में राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारा एक पड़ोसी देश है जिसका नाम ‘पाकिस्तान’ है, लेकिन इसकी गतिविधियां ‘ना-पाक’ (नापाक) हैं। हालाँकि, यह लंबे समय तक नहीं चलेगा। राजनाथ सिंह इस समय विदेश यात्रा पर हैं।