हास्य कलाकार और फिल्म अभिनेता ख्याली सहारण अब पाकिस्तानी टीवी की शान बढ़ायेंगे। वह पाकिस्तान के एक टीवी चैनल के लिये कॉमेडी शो करेंगे। इस शो की शूटिंग दस दिन तक चलेगी।
सहारण ने कहा कि कलाकार सबकी सांझी निधि होता है ओर वह अपनी कला से इस दुनिया को ज्यादा खूबसूरत बनाने के लिये ही दुनिया में आता है।
उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी दर्शकों की मांग पर वहां के…
हास्य कलाकार और फिल्म अभिनेता ख्याली सहारण अब पाकिस्तानी टीवी की शान बढ़ायेंगे। वह पाकिस्तान के एक टीवी चैनल के लिये कॉमेडी शो करेंगे। इस शो की शूटिंग दस दिन तक चलेगी।
सहारण ने कहा कि कलाकार सबकी सांझी निधि होता है ओर वह अपनी कला से इस दुनिया को ज्यादा खूबसूरत बनाने के लिये ही दुनिया में आता है।
उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी दर्शकों की मांग पर वहां के एक टीवी चैनल ने उन्हें आमंत्रित किया है। इससे पूर्व भी पांच बार उन्हें निमंत्रण मिला, मगर सुरक्षा कारणों से वह नहीं जा पाये।
हास्य कलाकार का कहना है कि भारतीय चैनलों पर पाकिस्तानी हास्य कलाकार तो दिखते रहे हैं मगर यह पहला मौका है जब भारतीय कलाकार पाकिस्तानी चैनल पर दर्शकों को हंसायेंगे।