एमएलबी स्कूल में संसाधनों की पूर्ति के लिए अधिकारी देंगे एक दिन का वेतन

0

रतलाम के खैरादीवास स्थित महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में संसाधनों की पूर्ति के लिए जिलाधिकारी अपना एक दिन का वेतन देंगे। स्कूल की आवश्यकताओं का जायजा लेने के लिए 25 नवंबर को सुबह कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, सीईओ जिला पंचायत श्री संदीप केरकेट्टा स्कूल पहुंचे। उन्होंने विद्यालय के स्टाफ से चर्चा की, स्कूल में फर्नीचर, लेब मरम्मत इत्यादि कार्यों के लिए राशि उपलब्ध कराई जाएगी।

इस संबंध में कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में भी अधिकारियों से चर्चा की और कहा कि अधिकारी अपने एक दिन का वेतन स्कूल के लिए देंगे।