बेहद खराब शुरुआत और मिशेल मैकलेनगन से बीच-बीच में मिले झटकों के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी ग्रुप ए मैच में बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ 8 विकेट पर 243 रन का चैंलेंजिंग स्कोर बनाया।इंग्लैंड से पहला मैच गंवाने, कप्तान माइकल क्लार्क के अनफिट होने और डेविड वार्नर के अनुशासनहीनता के कारण बाहर किये जाने से ऑस्ट्रेलियाई टीम परेशान थी।…
बेहद खराब शुरुआत और मिशेल मैकलेनगन से बीच-बीच में मिले झटकों के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी ग्रुप ए मैच में बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ 8 विकेट पर 243 रन का चैंलेंजिंग स्कोर बनाया।इंग्लैंड से पहला मैच गंवाने, कप्तान माइकल क्लार्क के अनफिट होने और डेविड वार्नर के अनुशासनहीनता के कारण बाहर किये जाने से ऑस्ट्रेलियाई टीम परेशान थी। इसके बाद टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए उसने जल्द शेन वाटसन और फिलिप ह्यूज के विकेट भी गंवा दिये। वॉटसन (5) पारी का आगाज करने उतरे, लेकिन पारी के दूसरे ओवर में ही मैकलेनगन की कोण लेती गेंद को पुश करने के प्रयास में उन्होंने विकेटकीपर को कैच थमाया। नये बल्लेबाज ह्यूज बिना खाता खोले रन आउट हो गये। कप्तान बैली ने विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड (29) के साथ तीसरे विकेट के लिये 64 और वोगेस के साथ चौथे विकेट के लिये 77 रन जोड़कर स्थिति संभाली।कप्तान जार्ज बैल (55) और एडम वोगेस (71) ने अर्द्धशतक जमाकर ऑस्ट्रेलिया को दो विकेट पर दस रन की खराब शुरुआत से उबारा। आखिरी क्षणों में ग्लेन मैक्सवेल ने 22 गेंदों पर नाबाद 29 रन बनाये जिससे टीम अच्छे स्कोर तक पहुंचने में सफल रही।न्यूजीलैंड के युवा तेज गेंदबाज मैकलेनगन ने चार विकेट लिये, लेकिन इसके लिये उन्होंने 65 रन खर्च किये। उनके अलावा नाथन मैकुलम ने दो और केन विलियमसन ने एक विकेट लिया। वेड ने तेज गेंदबाजों के सामने कुछ अच्छे शाट लगाये लेकिन वह और बैली दोनों ही डेनियल विटोरी के सामने खुलकर नहीं खेल पाये। विटोरी ने एक तरफ से दबाव बनाये रखा और मैकुलम ने इसका फायदा उठाकर पहले वेड को एलबीडब्ल्यू किया और बाद में पावरप्ले से ठीक पहले बैली की गिल्लियां बिखेरी। बैली ने विटोरी की 37 गेंद पर केवल 14 रन बनाये थे। उनकी 91 गेंद की पारी में पांच चौके शामिल हैं। विटोरी ने दस ओवर में केवल 23 रन दिये। ब्रैंडन मैकुलम ने पावरप्ले मेंविलियमसन और अपने भाई नाथन के रूप में दोनों स्पिनरों को आजमाया और इन दोनों ने इन पांच ओवरों में केवल 25 रन दिये। इसके बाद मैकलेनगन को गेंद सौंपी गयी जिन्होंने मिशेल मार्श (22) को कम उछाल वाली गेंद को पुल करने की गलती की सजा दी। उन्होंने अगले ओवर के शुरू में वोगेस को भी पवेलियन भेजा जिन्होंने फुलटास पर शार्ट कवर में आसान कैच दिया। वोगेस ने 76 गेंद खेली तथा सात चौके लगाये। कामचलाउ स्पिनर विलियमसन ने पहले नौ ओवर में केवल 38 रन दिये थे, लेकिन मैक्सवेल ने उनके आखिरी ओवर में दो छक्कों की मदद से 18 रन बटोरकर उनका गेंदबाजी विश्लेषण बिगाड़ दिया। न्यूजीलैंड के तीनों स्पिनरों विटोरी, नाथन मैकुलम और विलियमसन ने अपना कोटा पूरा किया। यह न्यूजीलैंड के वनडे इतिहास में पहला अवसर है, जबकि उसके तीन स्पिनरों ने 30 ओवर किये।