मैदान पर उनका बल्ला लगातार कर रहा है ब्लास्ट लेकिन ये सलामी बल्लेबाज ना सिर्फ रन बरसाने में अलग है बल्कि स्टाइल के मामले में भी है सबसे आगे है। इनका नाम है शिखर धवन। जो इस समय सबके चहेता बने हुए हैं।छक्के के साथ शतक पूरा होते आपने कई बार देखा होगा। लेकिन शिखर धवन का अंदाज़ है कुछ अलग। शतक लगाने के बाद शिखर अपनी बांहे फैला कर शिखर करते हैं अपनी सेंच…
मैदान पर उनका बल्ला लगातार कर रहा है ब्लास्ट लेकिन ये सलामी बल्लेबाज ना सिर्फ रन बरसाने में अलग है बल्कि स्टाइल के मामले में भी है सबसे आगे है। इनका नाम है शिखर धवन। जो इस समय सबके चहेता बने हुए हैं।छक्के के साथ शतक पूरा होते आपने कई बार देखा होगा। लेकिन शिखर धवन का अंदाज़ है कुछ अलग। शतक लगाने के बाद शिखर अपनी बांहे फैला कर शिखर करते हैं अपनी सेंचूरी सेलिब्रेट। फिर चाहे मोहाली टेस्ट में महाशतक हो,कार्डिफ में जडी सेंचुरी या ओवल में किया आक्रमण।मूंछे हो तो शिखर जैसीधवन जिस तरह से देते हैं मूंछों पर ताव। वो उन्हें खड़ा करता है बाकी बल्लेबाजों से कहीं अलग। शतक जमाने के बाद देतें है अपनी मूंछो को अपने ही अंदाज में ताव।धवन का यूनिक हेयरडू-शिखर ना सिर्फ मूंछों के जरिए नजर आ रहे हैं स्टाइलबाज…बल्कि उनका यूनिक हेयरस्टाइल भी इस बल्लेबाज को बनाता है बेहद स्टाइलिश।टैटू का टशन-इन सबके अलावा टीम इंडिया के इस अटैकिंग ओपनर को टैटू बनवाना भी है काफी पसंद। साफ है ना सिर्फ रन बनाने के मामले में बल्कि स्टाइल के मामले में भी धवन कर रहे हैं धमाका।