बुलियन किंग कोठारी के घर छापेमारी, करोड़ों जब्‍त

0

बुलियन किंग पृथ्वीराज कोठारी के मुंबई समेत 50 से ज्यादा ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापे मारे हैं। सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि कोठरी के पास से 25 करोड़ कैश बरामद हुआ है। हालांकि कोठारी की तरफ से 5 से 7 करोड़ कैश मिलने की बात कही जा रही है।

पृथ्वीराज कोठारी रिद्धि-सिद्घि बुलियन लिमिटेड यानी RSBL के एमडी हैं। मुंबई के जावेरी बाजार में कंपनी का

बुलियन किंग पृथ्वीराज कोठारी के मुंबई समेत 50 से ज्यादा ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापे मारे हैं। सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि कोठरी के पास से 25 करोड़ कैश बरामद हुआ है। हालांकि कोठारी की तरफ से 5 से 7 करोड़ कैश मिलने की बात कही जा रही है।

पृथ्वीराज कोठारी रिद्धि-सिद्घि बुलियन लिमिटेड यानी RSBL के एमडी हैं। मुंबई के जावेरी बाजार में कंपनी का दफ्तर है। सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि कोठरी की कंपनियों के 2जी घोटाले और स्पॉट फिक्सिंग मामले में शामिल होने का शक है।

सूत्रों के हवाले से यह भी बताया जा रहा है कि आयकर विभाग को शक है कि कोठारी हवाला के जरिये लेन-देन में शामिल है। बताया जा रहा है कि आयकर को RSBL के फर्जी इंपोर्ट और एक्सपोर्ट से जुड़ी जानकारियां भी मिली हैं। वहीं कोठारी की तरफ से कहा जा रहा है कि ये रूटीन इनकम टैक्स सर्वे है जिसका आईपीएल मामले से कोई लेना-देना नहीं है।

आपको बता दें कि कोठारी बॉम्बे बुलियन एसोसिएशन के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। कोठारी ने 1994 में रिद्धि-सिद्घि बुलियन लिमिटेड कंपनी की शुरूआत की थी। बुलियन किंग पृथ्वीराज कोठारी का सालाना 25 हजार से 30 हजार करोड़ का टर्न ओवर बताया जा रहा है।