राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने लोकसभा और राज्यसभा से पास नागरिकता संशोधन बिल 2019 को अपनी मंजूरी दे दी है। राष्ट्रपति की मंजूरी के साथ ही बिल तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।
बता दें कि राज्यसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक 2019 पर मतदान के बाद मंजूरी मिली थी। राज्यसभा में मतदान के दौरान प्रस्ताव के के पक्ष में 125 और विपक्ष में 99 वोट पड़े थे। वोटिंग से पहले कांग्रेस ने सदन में इस बिल को सेलेक्ट कमेटी में भेजे जाने का प्रस्ताव रखा था जो खारिज हो गया था।