अहमदाबाद में सन्न करने वाला मंजर, पुलिसकर्मियों पर सैकड़ों उपद्रवियों ने बरसाए पत्थर

0

नागरिकता कानून के विरोध के नाम पर हिंसक प्रदर्शन की कई तस्वीरें गुजरात के अहमदाबाद से आईं. एक प्रदर्शन के बाद पुलिसकर्मी वापस लौट रहे थे, लेकिन उपद्रवियों की भीड़ ने उन्हें घेर लिया और पथराव शुरू कर दिया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी भागकर छिपने की कोशिश करते हैं लेकिन भीड़ के सिर पर खून सवार हो जाता है.

गुहार लगाते दिखे पुलिसकर्मी
पुलिसकर्मी लगातार कहते दिखते हैं कि आप ऐसा मत कीजिए लेकिन प्रदर्शनकारी कुछ नहीं सुनते. विरोध के नाम पर आतंक की ये तस्वीर सन्न कर देने वाली है. एक दूसरी घटना में प्रदर्शनकारियों की पलटन पुलिस की गाड़ी को घेर लेती है. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस को धक्का देकर गाड़ी पर चढ़ा दिया और फिर उसे पलटने की कोशिश करने लगे. किसी भी समय कुछ भी हो सकता था लेकिन उपद्रवी कुछ भी सुनने को राजी नहीं थे. इसके बाद अहमदाबाद-पालनपुर हाइवे को बंद कर दिया गया. तीसरी तस्वीर गुजरात के ही बनासकांठा की है. प्रदर्शनकारी एक गाड़ी को घेर लेते हैं और उसपर टूट पड़ते हैं.