सेमीफाइनल में प्रवेश के लिये भिड़ेंगे वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका

0

दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज चैम्पियंस ट्राफी ग्रुप बी में अपने आखिरी मुकाबले में आमने सामने होंगे तो यह क्वार्टर फाइनल से कम नहीं होगा जिसमे जीतने पर सेमीफाइनल में प्रवेश मिल जायेगा। दक्षिण अफ्रीका को पहले मैच में भारत ने हराया लेकिन दूसरे मैच में पाकिस्तान को हराकर उसने वापसी की।भारत पहले ही दोनों मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुका है जबकि पा… सेमीफाइनल में प्रवेश के लिये भिड़ेंगे वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका

दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज चैम्पियंस ट्राफी ग्रुप बी में अपने आखिरी मुकाबले में आमने सामने होंगे तो यह क्वार्टर फाइनल से कम नहीं होगा जिसमे जीतने पर सेमीफाइनल में प्रवेश मिल जायेगा। दक्षिण अफ्रीका को पहले मैच में भारत ने हराया लेकिन दूसरे मैच में पाकिस्तान को हराकर उसने वापसी की।भारत पहले ही दोनों मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुका है जबकि पाकिस्तान दौड़ से बाहर है। इससे सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका में से एक होगी।दक्षिण अफ्रीकी खेमे के लिये खुशखबरी तेज गेंदबाज डेल स्टेन का फिट होना है। उसने कल नेट्स पर गेंदबाजी की और काफी सहज दिखाई दिया । मांसपेशियों में खिंचाव के कारण वह पहले दो मैच नहीं खेल सका था।दक्षिण अफ्रीकी टीम के मैनेजर डाक्टर मोहम्मद मूसाजी ने कहा , डेल तेजी से ठीक हो रहा है । उसने आज नेट पर बिना किसी दिक्कत के अभ्यास किया। उन्होंने कहा , हम कल सुबह तक देखेंगे कि उसे कोई परेशानी तो नहीं है। यदि वह कल भी अभ्यास कर पायेगा तो खेलेगा।बल्लेबाजी में दोनों टीमों का मुकाबला बराबरी का है। वेस्टइंडीज के पास क्रिस गेल के रूप में ट्रंपकार्ड है लेकिन देखना होगा कि वह चल पाते हैं या नहीं ।